Anil Parab
File

    Loading

    मुंबई: शिवसेना के टॉप लीडर अनिल परब (Shiv Sena Leader Anil Parab) की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के एक मामले में अनिल परब को केंद्रीय एजेंसी, ईडी (ED) ने एक बार फिर से तलब किया है। ईडी ने अनिल परब को 28 सितंबर को पेश होने को कहा है। 

    ANI के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को मंगलवार को तलब किया है। इससे पहले परब को 31 अगस्त को तलब किया गया था, लेकिन वह तब ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।

    ईडी ने किया शिवसेना नेता अनिल परब को तलब

    इससे पहले ईडी ने अनिल परब को नोटिस जारी कर पेश होने के लिए कहा था लेकिन परब जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। उन्होंने तब ईडी से पेशी के लिए 14 दिनों का समय मांगा था। इसके पीछे की वजह उन्होंने निर्धारित व्यस्तताओं को बताया था।

    बता दें कि, अनिल परब का एक वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद उन्हें ईडी की तरफ से समन भेजा गया था। वायरल वीडियो में शिवसेना नेता अनिल परब पुलिस अफसरों को आदेश देते हुए यह कह रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।