यूपी के आगरा में बड़ा हादसा, मूर्ति विसर्जन के दौरान एक ही गांव के पांच लोगों की डूबने से मौत

    Loading

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में बड़ा हादसा हो गया है। बताना चाहते हैं कि मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से पांच लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है मरने वालों में दो सगे भाइयों का भी समावेश है। आगरा के बसेड़ी पार्वती नदी में मूर्ति विसर्जन के समय यह पूरी घटना घटी है। 

    ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के आगरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक गांव के 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई। आगरा के SSP मुनिराज ने बताया कि पार्वती नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ लोग नदी में डूब गए थे। बाद में पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। हादसे में 5 लोगों की मृत्यु हो गई।

    वहीं इस हादसे के बाद डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे थे। मरने वाले लोग जगनेर भवनपुरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन डूबने वालों को बचाया नहीं जा सका और इनकी मौत हो गई। कहा जा रहा है कि गहरे पानी में उतरने के कारण ये सभी लोग डूब गए।