Mumbai Vaccination Updates : Fake vaccination certificate gang busted in Mumbai amid rising Omicron cases in Maharashtra, police arrested two people
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार कोरोना वायरस (Coronavirus) से जारी जंग के बीच इससे लड़ने के लिए सबसे बड़े हथियार के रूप में देखी जाने वाली कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) अब भारत (India) में नया इतिहास बनाने जा रही है। जी हाँ आने वाले पांच से छह दिन में देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लेने वालों की संख्या 100 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते शनिवार शाम तक देश में 97.62 करोड़ लोगों को यह कोरोना वैक्‍सीन दी जा चुकी है। बीते शनिवार को वैक्सीन की 38 लाख डोज दी गई है।

    दरअसल स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत होने के बाद से कुल 39,25,87,450 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज जबकी 11,01,73,456 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। वहीं मंत्रालय ने यह भी कहा कि देश में अब तक कुल 69,45,87,576 लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज खुराक और 28,17,04,770 को दूसरी डोज दी गई है। मंत्रालय के अनुसार  देश में कोरोना टीकाकरण कवरेज शनिवार को 97।62 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर गया।

    भारत (India) में कोविड-19 (Corona) के 14,146 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,40,67,719 हो गई ,वहीं 144 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,52,124 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकडों के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,95,846 रह गई है। ये संक्रमण के कुल मामलों का 0.57 प्रतिशत है। कोविड से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.10 प्रतिशत है। एक दिन में उपचाराधीन मामलों में 5,786 की कमी आई है।