डेंगू के मामले बढ़ें (Photo Credits-ANI Twitter)
डेंगू के मामले बढ़ें (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद में डेंगू का कहर (Dengue in Ghaziabad) थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों में चिंता बढ़ा दी है। यहां मरीजों की संख्या 900 के पास पहुंच गई है। इसी कड़ी में गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रोजाना डेंगू के 20 से 30 मामले सामने आ रहे हैं।  

    ज्ञात हो कि यूपी के गाजियाबाद में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। यहां के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रोज़ाना डेंगू के 20-30 मरीज़ आते हैं। पिछले वर्षों के मुकाबले ज़्यादा टेस्टिंग हो रही है इसलिए अधिक मरीज चिन्हित किए जा रहे हैं। अभी लगभग 104 सक्रिय मरीज़ हैं।

    गाजियाबाद में डेंगू का कहर-

    गौर हो कि गाजियाबाद में डेंगू के मामलों ने पिछले पांच सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। डेंगू के मरीज पॉश इलाकों सहित हर जगह मिल रहे हैं। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने से कई निजी अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं। हेल्थ विभाग ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एमएमजी जिला अस्‍पताल, संयुक्‍त जिला अस्‍पताल, सीएचसी सहित पीएचसी में डेंगू के लिए बेड रिजर्व रखा हुआ है।