earthquake
Representative Photo

    Loading

    नई दिल्ली: एक बड़ी खबर के अनुसार पेरू के बर्रंका में 7.4 तीव्रता क्र भूकंप के झटके महसूस किए गए है। यह भूकंप 36 किमी उत्तर की तरफ आया है।  यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, यह झटके पेरू की राजधानी लीमा तक महसूस किए गए। हालांकि, अब तक इसमें किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की खबरें सामने नहीं आई हैं। 

    रिपोर्ट के अनुसार यह भूकंप का केंद्र जमीन के करीब 100 किमी नीचे था, जिसकी वजह से जमीन हिलने की घटना सीमित रही। यूरो-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने एक ट्वीट में कहा कि भूकंप जिस जगह पर आया, वह इलाका अमेजन वर्षा वन वाला है, जहां बसावट काफी कम है। अमेरिका की सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा कि भूकंप के बाद अब तक सुनामी से जुड़ा कोई अलर्ट नहीं मिला है।