Clash between ABVP and left wing in JNU at midnight, New Delhi
Jawaharlal Nehru University (File Pic)

    Loading

    नयी दिल्ली. छात्रों के लिए आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार अब जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने जेएनयू एंट्रेंस एग्जामिनेश 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। जी हाँ, फिलहाल ये नतीजे अंडर ग्रेजुएट और एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्सेस के लिए ही जारी हुए हैं। इसके साथ ही वे साड़ी छात्र  जिन्होंने इस साल की BA, BSC और एडवांस्ड डिप्लोमा इन मास मीडिया कोर्सेस में प्रवेश के लिए JNU एंट्रेंस एग्जाम दिया हो, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं कि उनका इस बार इन कोर्सेज में सेलेक्शन हुआ है या नहीं। ऐसा करने के लिए JNU की ऑफीशियल वेबसाइट है – jnuee.jnu.ac.in

    हालाँकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ये प्रवेश परीक्षाएं 20 से 23 सितंबर 2021 के मध्य आयोजित करायी थी। इन्हीं परीक्षाओं के परिणाम अब घोषित कर दिए गए हैं।

    ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट –

    • JNUEE 2021 का रिजल्ट चेक करने के लिए इन जरुरी स्टेप्स को आप फॉलो करें
    • सबसे पहले रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jnuee.jnu.ac.in पर।
    • अब इसके होमपेज पर कोर्सेस के नाम से कई लिंक दिए होंगे, आपको जिसका रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें।
    • उदाहरण के तौर पर होमपेज पर, Advanced Diploma Results 2021 और BSc Results 2021 और BA Results 2021 नाम से लिंक दिए होंगे। आपको अब जिसका  रिजल्ट चेक करना है, उसके लिंक पर क्लिक करें।
    •  इसके साथ ही नई विंडो खुल जाएगी। अब इस विंडो पर आप अपने जरुरी लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें। यानी अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि जानकारी ।
    •  इसके बाद एंटर का बटन दबाते ही JNUEE  रिजल्ट्स 2021 आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे।
    •  यहां से अब आपना रिजल्ट चेक करें और चाहें तो आप एक प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं।