LPG gas cylinder
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार आज यानी दिसंबर के पहले दिन ही पेट्रोलियम कंपनि‍यों (Petroleum Companies) ने आम आदमी को महंगाई का जोरदार झटका दिया है। जी हाँ अब मोदी सारकार (Narendra Modi Goverment) ने देश में कॉमर्श‍ियल सिलेंडर (LPG price) के दाम में 100 रुपये तक की भारी बढ़त कर दी है। पता हो कि इससे अब रेस्टोरेंट का खाना-पीना आपके लिए थोडा और महंगा हो सकता है।

    इधर अब इस बढ़त के साथ अब दिल्ली में जहाँ 19 किलो वाला कॉमर्श‍ियल सिलेंडर (Commercial LPG Rates) 2101 रुपये हो गया है। पता हो कि बीते नवंबर महीने में कीमत 2000.50 रुपये थी। हालांकि इस बार घरेलू इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस की कीमत में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जिसको लेकर राहत है। गौरतलब है कि कॉमर्श‍ियल सिलेंडर के महंगा होने से रेस्टोरेंट मालिकों पर बोझ बढ़ता है और वे इसका असर अपने ग्राहकों पर डालते हैं। यानी रेस्टोरेंट का खाना-पीना अब हम-आप जैसे ग्राहकों के लिए महंगा हो सकता है। 

    इतना है बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम

    अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये हैं। वहीं कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रुपये हैं। साथ ही चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपये पर काबिज है।

    जानें 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की आज से हुई नई कीमतें

    इसके साथ ही अब दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 100 रुपये बढ़कर 2100.50 रुपये हो चुकी है। तो वहीं कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 101 रुपये बढ़कर 2,174.5 रुपये हो गई। जहाँ पहले इसकी कीमत 2073.5 रुपये ही थी।

    वहीं मुंबई में अब कमर्शियल गैस के लिए आपको  2,051 रुपये देने होंगे। पहले इसकी कीमत 1,950 रुपये थी। यहां 101 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। तो वहीं चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 2,234.50 रुपये हो गया है। जहाँ पहले इसकी कीमत 2,133 रुपये ही थी।

    लग रहे आम आदमी के उम्मीदों को झटके 

    गौरतलब है कि घरेलू इस्तेमाल होने वाले रसोई गैस और कॉमर्श‍ियल सिलेंडर दोनों की कीमतें अब काफी ऊंचाई पर हैं। लेकिन इस बाबत कई राजनीतिज्ञों का कहना था कि एक्‍साइज ड्यूटी के दाम करने से पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतें अब कम हुई हैं।चाहे जो हो लेकिन अब केंद्र की मोदी सारकार को इस बाबत भी ध्यान देना होगा ।