After 16 years, Olaf Scholz to replace Angela Merkel, becomes new Chancellor of Germany
Photo:Twitter

    Loading

    बर्लिन: जर्मनी (Germany) की संसद ने द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद देश के नौवें चांसलर (German Chancellor) के तौर पर ओलाफ स्कोल्ज (Olaf Scholz) को निर्वाचित किया। इसके साथ ही एंजेला मर्केल के 16 साल के कार्यकाल के बाद यूरोपीय संघ (European Union) के सबसे घनी आबादी वाले देश में एक नए युग की शुरुआत हो गयी है।

    स्कोल्ज सरकार जर्मनी के आधुनिकीकरण और जलवायु परिवर्तन से लड़ने की भारी उम्मीदों के बीच कार्यभार संभालने जा रही है लेकिन अभी उसके सामने देश में कोरोना वायरस महामारी से निपटने की चुनौती है।

    स्कोल्ज को बुधवार को 395 सांसदों का समर्थन मिला। उनके तीन दलों वाले गठबंधन के पास 736 सीट वाले संसद के निचले सदन में 416 सीटें हैं। जर्मनी के राष्ट्रपति चांसलर के तौर पर स्कोल्ज के नाम की औपचारिक घोषणा करेंगे और संसद के अध्यक्ष आज ही उन्हें शपथ दिलाएंगे।