Corona death
File Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,270 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 52 संक्रमितों की मौत हुई है। इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 74,20,027 और मरने वालों की संख्या 1,42,023 हो गई है। वहीं राज्य में आज 144 लोगों में ओमिक्रॉन वायरस (Omicron) की पुष्टि हुई है। इस बात की जानकारी शुक्रवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग (Health Department of Maharashtra) ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 52,025 लोग कोरोना मुक्त होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या 69,67,432 पर पहुंच गई है।फिलहाल राज्य में कुल 2,64,388 एक्टिव मरीज है और सभी का इलाज चल रहा है। वर्तमान में राज्य में 23,87,593 होम क्वारंटाइन और 3,357 लोग संस्थात्मक क्वारंटाइन में है। राज्य में आज रिकवरी रेट 94.47% और डेथ रेट 1.91% दर्ज किया गया है।

    ओमिक्रॉन मरीजों में लगातार बढ़ोत्तरी

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 144 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 80 मरीजों की रिपोर्ट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च और 64 मरीजों की रिपोर्ट बी जे मेडिकल कॉलेज से मिली है। नए मरीजों में से 124 मरीज अकेले पुणे में मिले हैं। इसके बाद सोलपुर में 8, पुणे ग्रामीण में 6 मरीज मिले हैं। इसके अलावा परभणी, जलगांव, मुंबई, रायगड़, सतारा और बीड में 1-1 मरीज सामने आया है। राज्य में ओमिक्रॉन के नए मरीजों के बाद संक्रमितों की संख्या 2,343 हो गई है, जिनमें से अब तक 1,171 लोग ठीक हो चुके हैं।