File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: दो बार के ओलंपिक चैंपियन पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट (Syed Modi International Tournament 2022) में महिला एकल का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने  फाइनल में भारत की ही युवा शटलर मालविका बंसोड़ (Malvika Bansod) को मात दे दी। लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में सिंधु ने मालविका को 21-13, 21-16 से हराया। फाइनल का यह मुकाबला 35  मिनट तक चला।

    उल्लेखनीय है कि, स्टार शटलर सिंधु का यह दूसरा सैयद मोदी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300 इवेंट खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2017  में यह टाइटल अपने नाम किया था।  

    मिक्स डबल में इशान और तनीषा जीते 

    इससे पहले इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी ने हमवतन टी हेमा नागेंद्र बाबू और श्रीवेद्या गुराजादा को सीधे गेम में हराकर मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम किया।  इशान और तनीषा ने गैरवरीय भारतीय जोड़ी के खिलाफ सिर्फ 29 मिनट में 21-16 21-12 से जीत दर्ज की। 

    नहीं हुआ पुरुष एकल का मैच 

     कोरोना की वजह से पुरुष एकल का मैच नहीं हो सका .क्यूंकि फाइनल के पहले एक फाइनलिस्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। जिस वजह से अर्नाड मर्कल और लुकास क्लेयरबाउट के बीच पुरुष एकल खिताबी मुकाबले को ‘नो मैच’ (मैच नहीं हुआ) घोषित किया गया। 

    साइना नेहवाल तीन बार अपने नाम के चुकी है खिताब

    बता दें कि, सैयद मोदी इंटरनेशनल में महिला एकल का ख़िताब सबसे ज्यादा बार साइना नेहवाल जीता है। उन्होंने 2009, 2014 और 2015 में अपने नाम किया है। दूसरी तरफ यही खिताब में पुरुषों की बात करें तो चेतन आनंद (2009), पारुपल्ली कश्यप (2015), किदांबी श्रीकांत (2016) और समीर वर्मा (2017, 2018) एकल का खिताब जीत चुके हैं।