जहरीली शराब का तांडव (Photo Credits-ANI Twitter)
जहरीली शराब का तांडव (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: बिहार में शराबबंदी (Bihar Hooch Tragedy)  पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। आलम यह है कि मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के बक्सर जिले के डुमराव में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से छह लोगों की जान चली गई है। यह पूरा मामला बक्सर के मुरार थाना अंतर्गत अंसारी गांव का बताया जा रहा है। 

    ज्ञात हो कि बक्सर जिले के डुमराव में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी है। 

    गौर हो कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद लगातार जहरीली शराब पीने से मौत की खबरें सामने आ रही हैं जिससे प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले हाल ही में नालंदा जिले के सोहसराय में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हुई थी। इस केस के सामने आने के बाद सोहसराय थाने के एसएचओ को सस्पेंड किया गया था। जबकि दो महीने पहले सूबे के गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 40 लोगों की मौत हुई थी।