gyanvapi
Pic: Social Media

    Loading

    नई दिल्ली. प्रयागराज (Pryaagraj) से आ आरही एक बड़ी खबर के अनुसार, ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई नहीं होगी। दरअसल आज कोर्ट नहीं बैठने की वजह से आज सुनवाई नहीं हो सकेगी। पता हो कि जस्टिस प्रकाश पाडिया की एकलपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। 

    गौरतलब है कि वाराणसी कोर्ट के ASI सर्वेक्षण आदेश को याचिका में चुनौती दी गई थी। वहीं बीते अप्रैल के महीने में वाराणसी की जिला न्यायालय ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाकर मस्जिद परिसर का ASI सर्वेक्षण का आदेश दिया था। जिसके बाद मस्जिद की इंतजामिया कमेटी और वक्फ बोर्ड ने हाईकोर्ट में आदेश को अपनी याचिका में चुनौती दी है।

    दरअसल यह मुकदमा आज से 31 साल पहले 1991 में वाराणसी की एक अदालत में दाखिल हुआ था। अब इस मुकदमे की सुनवाई हो सकती है या नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट को आज मुख्य रूप से यही तय करना था। बता दें कि ज्ञानवापी विवाद पर अब तक 5 याचिकाएं दाखिल हुई हैं।