MAMTA-ANUBRAT
Pic: Social Media

    Loading

    नई दिल्ली/बीरभूम. पश्चिम बंगाल (West Bengal) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, पशु तस्करी केस में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने आज तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल (Anubrat Mandal) को गिरफ्तार किया है। आज यानी गुरुवार सुबह उनके घर पर CBI ने छापेमारी भी की। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुरुआती पूछताछ के बाद टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

    मामले पर CBI की कार्रवाई के बाद, मंडल के घर के बाहर तृणमूल कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई है, जिसके बाद घर के बाहर फिलहाल CRPF की तैनाती की गई है। वहीं वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफी करीबी नेता माने जाते हैं। गौरतलब है कि मंडल को CBI ने बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, मगर वे तब हाजिर नहीं हुए थे।

    दरअसल CBI ने पूछताछ के लिए मंडल को 10 समन जारी किए थे, लेकिन वे फिर भी पेश नहीं हुए थे। जिसके बाद CBI ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था और उनकी गिरफ्तारी की अनुमति मांगी थी।