mask
Pic: Social Media

    Loading

    नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार अब दिल्ली सरकार ने सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क(Face Mask) पहनना अनिवार्य कर दिया है। वहीं इसके उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। हालाँकि इस अधिसूचना के इस प्रावधान के तहत निजी चार पहिया वाहनों में एक साथ यात्रा करने वाले व्यक्तियों पर उक्त जुर्माना लागू नहीं होगा।

    गौरतलब है कि बीते 24 घंटों में देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के 2,146 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। जबकि, संक्रमण से आठ लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,75,540 और मृतक संख्या 26,351 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में  महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 19,40,984 हो गई है। गौरतलब है कि दिल्ली में मंगलवार को 2,495 नए मामले सामने आए, जबकि महामारी से सात लोगों की मौत हुई थी। राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिव रेट 15.41 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

    वहीं दिल्ली प्रशासन के अनुसार वर्तमान में कोविड अस्पतालों में आरक्षित 9,405 में से 8,869 बेड खाली हैं। वहीं, कोविड केयर सेंटर के 25 और कोविड हेल्थ सेंटर के 129 बेड खाली हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 13,321 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। इनमें 611 पहली डोज, 2,120 दूसरी डोज और 10,590 बूस्टर डोज शामिल हैं। इसके अलावा 15-17 उम्र के 207 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई है।

    वहीं बात अगर देश कि करें तो भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,299 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,06,996 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,25,076 हो गई है।