File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को अपनी हिमाचल प्रदेश इकाई के लिए प्रदेश चुनाव समिति (State election committee for Himachal,) का गठन किया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा समेत कई नेताओं को शामिल किया गया है।

    पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस समिति के गठन के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।

    इस समिति में प्रतिभा सिंह और आनंद शर्मा के अलावा मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंदर सिंह सुखू, आशा कुमारी, कुलदीप राठौर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है। हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है जहां कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है। (एजेंसी)