madhuraj
Pic: Social Media

    Loading

    नई दिल्ली. आगरा (Agra) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के शाहगंज इलाके में आज बुधवार तड़के आर. मधुराज हॉस्पिटल (R.Madhuraj Hospital) में भयंकर आग लग गई है। 

    इस हादसे में हॉस्पिटल संचालक डॉ. राजन, उनकी बेटी और बेटे की मौत हो गई है। वहीं इन तीनों के शव अग्निशमन विभाग के दमकलकर्मियों ने निकाले। वहीं, ग्राउंड फ्लोर से 3 मरीज और उनके तीमारदारों को भी यहां रेस्क्यू किया गया। फिलहाल आग पर भी काबू पा लिया गया है। 

    इस भयंकर अग्निकांड के बाद बचाए हुए मरीजों को यहाँ से नजदीक के ही दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। धुआं से दम घुटने से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। मामले पर स्थानीय SSP प्रभाकर चौधरी ने बताया कि, आग पर तो फिलहाल काबू पा लिया गया है। 

    वहीं पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि, ये हॉस्पिटल रिहायशी इलाके में घरनुमा बिल्डिंग में चल रहा था। संचालक के पास CMO ऑफिस का रजिस्ट्रेशन, फायर एनओसी, फायर फाइटिंग सिस्टम था या नहीं, इसकी फिलहाल पतासाजी हो रही है। फिलहाल यहां 3 लोगों के मरने की भी पुष्टि हुई है।