File Photo
File Photo

    Loading

    दिल्ली: दुनिया भर में कार के कई दीवाने हैं, जो अपनी कार को दूसरों से अलग दिखाने की कोशिश करते हैं। कभी गाड़ी मॉडिफाई करके तो कभी अपनी गाड़ी का VIP नंबर लेकर। VIP Number Plate का एक अलग ही क्रेज भारत में भी देखा जा सकता है। ऐसे में हम आपको दुनिया की सबसे महंगी कार नंबर प्लेट के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी कीमत 132 करोड़ रुपए है। इस कार की नंबर प्लेट इतनी महंगी क्यों है? आइए जानते हैं क्या है इसमें खास…

     F1 दुनिया की सबसे महंगी कार नंबर प्लेट

    जिस नंबर प्लेट पर F1 (Number Plate With F1)लिखा होता है वह दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट है। जिसकी कीमत 132 करोड़ रुपए है। F1 का उपयोग विश्व प्रसिद्ध मोटरस्पोर्ट इवेंट फॉर्मूला 1 रेसिंग (Formula 1 Racing) के लिए किया जाता है। ब्रिटेन में एक शख्स ने इस नंबर प्लेट के लिए 132 करोड़ रुपए चुकाए। भारत की तरह ब्रिटेन में भी कार नंबर प्लेट का जबरदस्त क्रेज है। लेकिन यह संख्या सीमित अवधि के लिए ही दी जाती है। F1 कार नंबर दुनिया का सबसे छोटा और सबसे महंगा नंबर है। इस नंबर में F1 समेत किसी और नंबर का इस्तेमाल नहीं होता है। यही कारण है कि इसे दुनिया का सबसे छोटा नंबर भी कहा जाता है और यह नंबर कई हाई परफॉरमेंस कारों (बुगाटी वेरॉन (

    ), मर्सिडीज-मैकलारेन एसएलआर) पर भी दिखाई दिया है। भारत में भी कारों पर स्पेशल नंबर प्लेट लगाने का काफी क्रेज है।

     लोग अपनी कार पर अलग नंबर प्लेट लगाने में रखते हैं रुचि 

    इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कार छोटी है या बड़ी, लेकिन अक्सर लोग अपनी कार पर अलग नंबर प्लेट लगाने में रुचि रखते हैं और कई बार वे ऐसी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करने लगते हैं जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करती हैं। बीएच नंबर प्लेट ने भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में एक बड़ा बदलाव लाया है। लेकिन यह नंबर प्लेट सभी वाहनों के लिए नहीं है। अपने वाहन के लिए यह नंबर प्लेट प्राप्त करने के लिए आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा। राज्य और केंद्र सरकार में रक्षा कर्मी, जिनकी नौकरी कई बार स्थानांतरित हो चुकी है, इस प्लेट को प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा चार से अधिक राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यालय रखने वाले निजी क्षेत्र के सभी कर्मचारी भी अपने निजी वाहनों के लिए बीएच पंजीकरण प्राप्त करने के पात्र हैं।