Flights Diverted
File Photo: PTI

Loading

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के चलते सोमवार को कुल 10 उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है। इनमें से सात उड़ानों को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और तीन उड़ानों को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत दर्ज किया गया। विभाग ने शहर में कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ आंधी, ओलावृष्टि और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया था। आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। (एजेंसी इनपुट के साथ)