Bheed Movie Swara Bhaskar

Loading

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) स्टारर फिल्म ‘भीड़’ शुक्रवार (24 मार्च) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। लेकिन रिलीज पहले राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म भीड़ (Bheed ) पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने कुछ सीन्स पर कट किए है। अब इस मामले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने आपत्ति जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, फैक्ट्स जैसा चुभता कुछ भी नहीं, भारत में एक नई समस्या है, तथ्यों से एलर्जी।

स्वरा भास्कर ने सेंसर बोर्ड पर कसा तंज

भीड़ (Bheed) के इन सीन्स पर सेंसर बोर्ड की चली कैंची को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सेंसर बोर्ड पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि- ‘फैक्ट्स जैसा चुभता कुछ भी नहीं, भारत में एक नई समस्या है, तथ्यों से एलर्जी।’

उल्लेखनीय है कि, दरअसल राजुकमार राव फिल्म ‘भीड़’ की कहानी कोरोना महामारी के चलते देश में तीन साल पहले लागू लॉकडाउन पर आधारित है। इस फिल्म के ट्रेलर में लॉकडाउन की वजह से लोगों को हुई आवागमन जैसी कई समस्याओं को दिखाया गया। हालांकि, सेंसर बोर्ड ने अब कुछ सीन्स पर कैंची चली दी है। 

इस बीच फिल्म की रिलीज से पहले एरोन दीप अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा,  ‘सेंसर बोर्ड ने राजकुमार राव की फिल्म भीड़ में से कुछ सीन्स हटा दिए हैं, जिसमें  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री सहित कोई संदर्भ और वॉयस ओवर, महामारी के शुरुआती दिनों में मुसलमानों के खलनायकीकरण का चित्रण, विभाजन की तुलना और पुलिस की बर्बरता सीन्स शामिल है।’