students
File Photo

Loading

उत्तर प्रदेश : देशभर में कोरोना वायरस का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जहां देश में एक दिन में कोरोना वायरस  (Corona Virus) के 1800 से भी ज्यादा नए मामले सामने आ रहा है। तो वहीं लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में एक ही स्कूल की 38 छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया है। 

दरअसल, जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मितौली प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय स्कूल की 38 छात्राओं में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि (38 Students Corona Positive) हुई है। जी हां, आपने सही सुना। इतना ही नहीं बल्कि एक-एक स्टाफ सदस्य भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

बता दें कि 92 मामलों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए थे। इनमें 38 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद सीएमओ ने सभी छात्राओं और कर्मचारियों को कैंपस में सात दिन के लिए क्वारंटीन करने की सलाह दी है और कोविड पॉजिटिव पाए गए लोगों को स्कूल परिसर में एक अलग विंग में रखा गया है।  

गौरतलब है कि सभी को दवा किट भी दी गई है। तो वहीं दो छात्राओं को छोड़कर सभी की हालत ठीक है। सभी को कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है।