Modi and Murmu

Loading

नई दिल्ली. कर्नाटक के मैसुरू में तिरुमकुदलु-नरसीपुरा के पास एक निजी बस और कार की टक्कर में दो बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया। पीएम ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

पीएम मोदी ने कहा, “कर्नाटक के मैसूरु में हुए दर्दनाक हादसे से गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। मैसूर और धनबाद की त्रासदियों में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से 2 लाख। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

वहीं, राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीटर पर लिखा, “मैसूर में एक सड़क दुर्घटना में बच्चों सहित लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बारे में जानकर दुःख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।