odisha Accident
PTI Photo

Loading

भुवनेश्वर: ओडिशा रेल दुर्घटना के पीड़ित यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन भद्रक से भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई है। स्टेशन प्रबंधक सुभाष चंद्र साहू ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि शुक्रवार को हादसे के शिकार हुए यात्रियों को लेकर ट्रेन राज्य की राजधानी भुवनेश्वर तक लेकर जाएगी। जिसके बाद यात्रियों को अपने ठिकानों तक पहुंचने की व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने कहा, “ट्रेन केवल परेशान यात्रियों के लिए है…भुवनेश्वर से यात्रियों को ट्रेन बदलनी होगी।”

अब तक गई 275 लोगों की जान 

उल्लेखनीय है कि, ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार रात कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई और एक हजार से अधिक घायल हो गए।

सामान्य ट्रेन सेवाओं की बहाली तक कोलकाता के लिए चलेगी बसेस 

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को बालासोर मार्ग पर सामान्य ट्रेन सेवाओं की बहाली तक भुवनेश्वर, कटक और पुरी से कोलकाता के लिए दैनिक बस सेवा के संचालन की घोषणा की। राज्य सरकार ने एक बयान में कहा, कोलकाता को परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिदिन लगभग 50 बसें चलेंगी।