today-in-history July 30-Power failure in seven states including Delhi, 36 crore people affected
File

30 जुलाई 2012 को उत्तरी ग्रिड में खराबी के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में एक साथ बिजली गुल होने से 36 करोड़ लोग प्रभावित हुए।

Loading

नयी दिल्ली. इतिहास की बात करें तो 2012 का 30 जुलाई का वह दिन सबको याद होगा, जब अचानक रात ढाई बजे बिजली चली गई थी। बिजली जाना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन अगर एक साथ पूरे उत्तर भारत के सात राज्यों की बिजली गुल हो जाए तो यह जरूर बड़ी बात है।दरअसल 30 जुलाई 2012 को उत्तरी ग्रिड में खराबी के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में एक साथ बिजली गुल होने से 36 करोड़ लोग प्रभावित हुए। बिजली ठप्प होने के कारण कई ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा। बिजली पर निर्भरता का असर पहली बार इतने बड़े पैमाने पर महसूस किया गया। देश दुनिया के इतिहास में 30 जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1836 : अमेरिका के हवाई में अंग्रेजी भाषा का पहला अखबार प्रकाशित हुआ। 

1886 : एस मुथुलक्ष्मी रेड्डी का जन्म।

1957 : भारतीय निर्यात जोखिम बीमा निगम (प्राइवेट) लिमिटेड की स्थापना। 

1909 : राइट बंघुओं ने सेना के लिए पहला विमान बनाया। 

1930 : एनबीसी रेडियो पर डेथ वैली डेज का पहला प्रसारण हुआ। 

1942 : जर्मन की सेना ने बेलारूस के मिंस्क में 25000 यहूदियों की हत्या की। 

1957 : एक्सपोर्ट रिस्क इंस्योरेंस कोर्पोरेशन आफ इंडिया (प्राइवेट) लिमिटेड की स्थापना। 

1966 : इंग्लैंड ने फुटबॉल का विश्वकप पहली बार जीता। 

1980 : वानूआतो देश को स्वतंत्रता मिली।

2002 : कनाडा ने अलकायदा सहित सात समूहों को आतंकवादी संगठन घोषित किया। 

2007 : चीनी वैज्ञानिकों ने झेंगझाऊ में लगभग 50 लाख साल पुरानी चट्टानों की खोज की। 

2012 : उत्तरी ग्रिड में खराबी के चलते दिल्ली सहित सात राज्यों में बिजली गुल। 36 करोड़ लोग प्रभावित। 

2019 : मुस्लिम महिलाओं के हक में बड़ा कदम उठाते हुए संसद ने तीन तलाक निषेध विधेयक को मंजूरी दी।(एजेंसी)