बेहतर सेवा के कारण अच्छा प्रतिसाद मिलेगा

Loading

अहमदनगर. वायु प्रदूषण,ईंधन की दरों में लगातार हो रही वृध्दि जैसे अनेक कारणों  की वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों का महत्व बढ़ा है. सरकार द्वारा ऐसे वाहनों के निर्माण के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है. प्रदूषण टालनेवाली और चार्जिंग के कम खर्च में अधिक माइलेज देनेवाली ई दुपहिया वाहन लेने की ओर ग्राहकों की रूचि बढ़ रही है.

नगर में महावीर ई बाइक्स दालन ने ई दुपहिया वाहनों की विभिन्न प्रकार के माडेल्स उपलब्ध कराए हैं. अच्छी सेवा और दर्जेदार ई बाइक को ग्राहकों से भारी प्रतिसाद मिलेगा. ऐसा विश्वास उद्योगपति प्रकाश धारीवाल ने व्यक्त किया.

विधायक संग्राम जगताप रहे उपस्थित

अहमदनगर शहर के आनंदधाम परिसर में महात्मा फुले चौक में महावीर ई बाईक्स इस दालन के शुभारंभ के अवसर पर धारीवाल बोल रहे थे. विधायक संग्राम जगताप,नगरसेवक प्रकाश भागानगरे,पुणे के आदिनाथ श्रीसंघ के मदनलाल बलदोटा, शिरूर के नगरसेवक देशमुख, उद्योजक विजय दुग्गड,मनोज बलदो़टा,सचिन भंडारी,धनेश कोठारी,महावीर दालान के संचालक ऋषभ दुग्गड और परिवार के सदस्य उपस्थित थे. विधायक जगताप ने महावीर बाइक्स दालन के शुभारंभ अवसर पर बधाई दी. ऋषभ दुग्गड ने दालन में उपलब्ध वाहनों की जानकारी दी.