बूथ हॉस्पिटल को भास्करराव जाधव पुरस्कार

Loading

– जाधव की स्मृति में दिया गया पुरस्कार

अहमदनगर. भास्करराव जाधव स्मृति प्रतिष्ठान की ओर से दिया जानेवाला राज्य स्तरीय जाधव पुरस्कार इस वर्ष अहमदनगर के सालवेशन आर्मी के इन्वैनजेलीन बूथ हास्पिटल को प्रदान किया गया.

कोरोना महामारी के मद्देनजर किसी प्रकार का समारोह किए बिना जाधव प्रतिष्ठान के पदाधिकारियों ने बूथ हॉस्पिटल के प्रशासक मेजर देवदान कालकुंबे, निवासी वैद्यकीय अधिकारी डॉ.जान उजागरे, जनरल मैनेजर डॉ.अभिजित केकान को यह पुरस्कार प्रदान किया.इस अवसर पर सिस्टर सत्वशील वाघमारे,मेजर ज्योति कालकुंबे, निलिमा बंडेलू आदि उपस्थित थे.

जाधव प्रतिष्ठान की नीलिमा बंडेलू ने कहा कि ग्रामीण, गरीब लोगों को अत्यल्प दरों में वैद्यकीय सेवा देनेवाले बूथ हॉस्पिटल ने कोरोना महामारी के संकट में कोरोना मरीजों पर प्रभावी रूप से इलाज किए हैं. जान जोखिम में डालकर बूथ हॉस्पिटल के वैद्यकीय विशेषज्ञ, नर्सिंग स्टाफ ने मरीजों को अविरत सेवा दी है.इस कार्य के लिए बूथ हॉस्पिटल को जाधव पुरस्कार के लिए चयनित किया है.