भिंगार बस स्टैंड के पास कचरा फेंकना बंद करें कैन्टोन्मेंट बोर्ड

Loading

  • राष्ट्रवादी के विशाल बेलपवार ने दी चेतावनी

अहमदनगर. भिंगार उपनगर में बस स्टैंड के पास कचरा फेंकने का काम तुरंत बंद करो, अन्यथा भिंगार कैंन्टोन्मेंट बोर्ड कार्यालय में सीधे कचरा फेंकने की चेतावनी राष्ट्रवादी कांग्रेस के सरचिटणीस विशाल बेलपवार ने दी है.

भिंगार छावनी परिषद कार्यालय में दिए निवेदन में बेलपवार ने कहा है कि पूरे विश्व में करोना महामारी ने उत्पात मचाया है. ऐसी कठिन स्थिति में भिंगार शहर और परिसर में कैंन्टोन्मेंट बोर्ड ने स्वच्छता के लिए विशेष उपाय किए है. लेकिन पूरे शहर में जमा होनेवाला कचरा भिंगार बस स्टैंड के आसपास फेंका जाता है. इस कूडा कचरा के कारण पुरे परिसर में गंदगी फैल रही है. जिसके कारण भिंगार में विविध प्रकार की बीमारीया फैलनेकी आशंका है. इन बातों के मद्देनजर कैंन्टोन्मेंट बोर्ड  ने संबंधी विभाग को आदेश देकर भिंगार बस स्टैंड परिसर में कूडा कचरा फेंकने का काम बंद करते परिसर में तुरंत स्वच्छता करना चाहिए. 8 दिनों में यह कार्रवाई नही हुई तो सीधे कैंन्टोन्मेंट बोर्ड कार्यालय में कचरा फेंकनेकी चेतावनी राष्ट्रवादी कांग्रेस के सरचिटणीस विशाल बेलपवार ने अपने निवेदन में दी है.