Demand to ban Kareena Kapoor's book Pregnancy Bible, Kristi Samaj Samiti made a request in the District Magistrate's office

    Loading

    अहमदनगर. विख्यात अभिनेत्री करिना कपूर(खान) (Kareena Kapoor) (Khan) और आदिती शाह (Aditi Shah) द्वारा लिखीत और जगरनॉट बुक्स (Juggernaut Books) द्वारा प्रकाशित प्रेगनेंसी बायबल (Pregnancy Bible) इस किताब पर पाबंदी लगाने की मांग ख्रिस्ती समाज सेवा समन्वय समिती (Christian Social Service Coordination Committee) ने की है। 

    ख्रिस्ती समाज सेवा समन्वय समिती ने पत्र में निवेदन करते हुए कहा है की, अभिनेत्री करिना कपूर(खान), आदिती शाह भिमजेनी, लेखिका शीतल भल्ला, प्रकाशक जगरनॉट बुक्स ने मिलीभगत करके किताब के मुख्य पेज पर प्रेग्नंसी बायबल ऐसा टायटल देकर ख्रिस्ती समाज बांधवों की भावना को गहरी चोट पहुंचायी है। केवल प्रसिध्दी के लिए उन्होनें गंभीर ठेच पहुंचायी है। समाज में अनबन पैदा  हो रही है। ख्रिस्ती समाज सेवा समन्वय समिती ने इस बारे में अभिनेत्री करिना कपूर(खान), आदिती शाह भिमजेनी, लेखिका शीतल भल्ला, प्रकाशक जगरनॉट बुक्स की तीव्र निषेध किया है। उसी तरह इस किताब पर हमेशा के लिए पाबंदी लगाकर विक्री पर भी तत्काल रोक लगाने की मांग ख्रिस्ती समाज सेवा समन्वय समिती ने की है। 

    समिती के संचालक विलास जाधव,रेवरंड जे.आर.वाघमारे, अहमदनगर पहली मंडली चर्च के सैम्युअल खरात, सुनिल बनसोडे, रेवरंड संजय पारधे, संजय वाकडे, डॉ.विजया जाधव, मेजर भारत हिवाले,सामाजिक कार्यकर्ता राजू देठे आदि के प्रतिनिधी मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय में इस मांग का निवेदन पत्र दिया है।