डॉ.पावशे, डॉ.गडाख को इंजीनियरिंग एचिवमेंट पुरस्कार

Loading

अहमदनगर. अमृतवाहिनी इंजीनियरिंग कालेज के अध्यापक डॉ. रमेश पावशे और डॉ. विजय गडाख को इन्स्टिट्यूशन आफ इंजीनियर्स अहमदनगर केंद्र की ओर से इंजीनियरिंग एचीवमेंट पुरस्कार देकर नवाजा गया है. डॉ. पावशे अमृतवाहिनी कालेज के इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन विभाग में और डॉ.गडाख मेकेनिकल विभाग में अध्यापक के रूप में कार्यरत है. दोनों नें कोरोना महामारी के संकट समय में आनलाइन शिक्षा पध्दति के माध्यम से छात्रों को प्रभावी रूप से मार्गदर्शन किया है. 

इंजीनियरिंग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दोनों को इंजीनियरिंग एचीवमेंट पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. इस सफलता के लिए अमृतवाहिनी संस्था के अध्यक्ष और राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, विधायक डॉ. सुधीर तांबे, ट्रस्टी शरयू देशमुख, बाजीराव खेमनर पाटिल, संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल शिंदे, प्राचार्य डॉ.एम.ए. व्यंकटेश आदि ने डॉ.रमेश पावशे और डॉ.विजय गडाख का अभिनंदन किया है.