कम पानी में खेती करें किसान, थोरात ने की अपील

Loading

अहमदनगर. संगमनेर तहसील में विकास की गति कायम रही है. इस वर्ष अच्छी बारिश हुई है.इसके बावजूद किसानों को कम पानी में खेती करने की अपील राजस्वमंत्री बालासाहब थोरात ने की. संगमनेर तहसील के डिग्रस,मालुंजे और अंभोरे गांव में स्थित पानी के छोटे बांध पूरी तरह से लबालब हो गए हैं. इन बांध में राजस्वमंत्री बालासाहब थोरात के हाथों जलपूजन किया गया. इस अवसर पर थोरात बोल रहे थे.

 पानी का किफायती इस्तेमाल जरूरी

महानंदा के अध्यक्ष रणजित सिंह देशमुख, बालासाहब आंभोरकर, तहसील अध्यक्ष बाबासाहब ओहोल, सभापति सुनंदा जोर्वेकर, मीरा शेटे, रामहरी कातोरे, अजय फटांगरे, शंकर पाटिल खेमनर, शांता खैरे, शिवाजीराव थोरात, सरपंच भास्कर खेमनर, सुरेश थोरात, संतोष हासे, इंद्रजीत थोरात, प्रांत अधिकारी शशिकांत मंगरुले, तहसीलदार अमोल निकम, गुटविकास अधिकारी सुरेश शिंदे, पुलिस निरीक्षक सुनील पाटिल आदि उपस्थित थे. राजस्वमंत्री थोरात ने कहा कि राज्य में इस वर्ष काफी अच्छी बारिश हुई है. इस कारण किसानों में खुशी का माहौल है. लेकिन पानी का किफायती इस्तेमाल करने के लिए किसानों को अपने खेतों में कम पानी में फसल उगाना जरुरी है.