वर्चुअल सायक्लोथान उपक्रम को उस्फूर्त प्रतिसाद

Loading

  • संजीवनी फाऊडेशन और कोपरगांव रोटरी क्लब का उपक्रम

अहमदनगर. कोरोना महामारी के कारण पूरा विश्व परेशान है.  हर व्यक्ति को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए अपनी शारीरिक तंदुरूस्ती के साथ रोग प्रतिकार शक्ति बढाना आवश्यक है. इन बातों के मद्देनजर कोपरगांव के संजीवनी फाऊंडेशन और कोटरी क्लब सेंट्रल के संयुक्त तत्वाधान से वर्चुअल सायक्लोथान का आयोजन किया गया था. इस अनोखे उपक्रम में कोपरगांव के नागरिक,छात्रों का भारी प्रतिसाद मिला. इस प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में भाग लेकर प्रतियोगियों ने कुल 10 हजार 565 किलोमीटर का अंतर पार किया. यह जानकारी संजीवनी फाऊंडेशन के सेक्रेटरी सुमित कोल्हे ने दी.

5 वर्ष के शिवांश कोल्हे ने पार किया 5 किलोमीटर का अंतर

संजीवनी फाऊंडेशन के अध्यक्ष अमित कोल्हे, सेक्रेटरी सुमित कोल्हे, रोटरी क्लब अध्यक्ष रोहित वाघ, सेक्रेटरी विरेश अग्रवाल की संकल्पना के तहत इस उपक्रम का आयोजन किया गया था. लड़कियों के लिए 3 किलो मीटर, बच्चों के लिए 5 किलोमीटर, महिलाओं के लिए 5,10 और 20 किलोमीटर तथा पुरुषों के लिए 10,20 और 50 किलोमीटर का अंतर पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था. सायकिलिंग करते समय मार्ग पर कहीं पर से भी सायकिलिंग करने का स्क्रीन शाट मोबाईल पर निकालर भेजना अनिवार्य था. पूरी प्रतियोमगिता के दौरान कोविड की दृष्टि से सभी आवश्यक दिशा निर्देशों और नियमों का सख्ती से पालन किया गया. सबसे कम उम्र वाले 5 वर्ष के शिवांश सुमित कोल्हे ने अपनी छोटी साइकिल पर 5 किलोमीटर का अंतर पार कर सबकी प्रशंसा हासिल की.