‘रन विथ संजीवनी रन फार हेल्थ’ को अच्छा प्रतिसाद

Loading

अहमदनगर. कोपरपगांव के संजीवनी ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट के कार्याध्यक्ष नितीन कोल्हे की सालगिरह के उपलक्ष्य में संजीवनी ग्रुप आफ स्कूल्स की ओर से महिला अभिभावक और छात्रों के लिए रन विथ संजीवनी, रन फार हेल्थ इस दौड़ का आयोजन किया था. इस दौड़ को महिला अभिभावकों से अच्छा प्रतिसाद मिला. ऐसी जानकारी संजीवनी ग्रुप आफ स्कूल्स की संचालिका मनाली कोल्हे ने दी है.

इस उपक्रम के बारे में जानकारी देते मनाली कोल्हे ने कहा कि मौजूदा कोरोना महामारी के संकट स्थिति में प्रत्येक घर की महिला का अपने परिवार के प्रति महत्वपूर्ण योगदान रहा है. बच्चों की परवरिश के साथ परिवार में महिला की अन्नपूर्णा और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इन बातों के मद्देनजर महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए संजीवनी ग्रुप आफ स्कूल्स की ओर से रन विथ संजीवनी रन फार हेल्थ का आयोजन किया था. इस रन में भाग लेनेवाली महिला अभिभावकों ने अपने दौड़ के वीडिओ भेजना अनिवार्य था. इस रन के दौरान सभी 650 स्पर्धकों ने मिलकर कुल 1100 किलोमीटर का अंतर पार किया. संजीवनी ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट के मैनेजिंग ट्रस्टी अमित कोल्हे ने भाग लेनेवाली महिला अभिभावक, छात्रों का अभिनंदन किया.