कोरोना मरीजों को आधार देने का गुरू आनंद फाउंडेशन का कार्य आदर्श

Loading

  • गुरू आनंद कोविड सेंटर में कोरोना टेस्ट केंद्र 

अहमदनगर. पूरी मानव जाति पर आए कोरोना महामारी के संकट समय में अहमदनगर के नागरिकों ने हमेशा ही मानवता की भावना दिखाई है. कोरोना संक्रमण बढ़ने के दौरान संक्रमण रोकने के उपायों में विविध सामाजिक संगठन ,संस्था और दानवीर नागरिकों ने सराहनीय योगदान दिया है.गुरू आनंद कोविड सेंटर के माध्यम से आयुर्वेद कालेज और बड़ी साजन कार्यालय में 150 बेड का सज्जित कोविड सेंटर शुरू किया गया है. इस सेंटर के माध्यम से भारी संख्या में मरीजों पर बेहतर इलाज कर उन्हें उनके घर वापस भेजने का काम किया गया है. गुरू आनंद फाउंडेशन ने अब नगर शहर की जनता के लिए कोरोना टेस्ट सेंटर(आरटीपीसीार)की व्यवस्था करते स्वैंब संकलन का काम शुरू किया है. कोरोना मरीजों को आधार देने का गुरू आनंद फाउंडेशन का कार्य निश्चित ही आदर्श है. ऐसा प्रतिपादन विधायक संग्राम जगताप ने किया.

मानसिक रूप से आधार देने की आवश्यकता 

 बडी साजन सांस्कृतिक कार्यालय में शुरू किए गए स्वैब संकलन केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर विधायक जगताप बोल रहे थे.जैन कान्फ्रेंस युवक महाराष्ट्र के अध्यक्ष धनेश कोठारी,मर्चंट बैंक के संचालक अमित मुथा, कमलेश भंडारी,रोशन चोरडिया,अमित अनेचा,पंकज खंडेलवाल आदि उपस्थित थे. धनेश कोठारी ने कहा कि मानव जाति पर आए इस महाभयंकर संकट की स्थिति में कोरोना मरीजों को वैद्यकीय उपचार के साथ मानसिक रूप से आधार देने की भी आवश्यकता है.अब गुरू आनंद फाउंडेशन के माध्यम से नगर के नागरिकों को अल्प दरों में कोरोना टेस्ट कराने की सुविधा उपलब्ध कराई है. मुंबई के थायरो केयर कंपनी की सहायता से यह टेस्ट किए जाएंगे.