‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ अभियान पर प्रभावी अमल करें

Loading

  • संगमनेर में कोरोना समीक्षा बैठक में राजस्वमंत्री बालासाहब थोरात के आदेश

अहमदनगर. संगमनेर शहर और तहसील में कोरोना की श्रृंखला को तोड़ने के लिए प्रशासन पूरी ताकत के साथ काम कर रही है. इसमें नागरिकों का सहभाग महत्वपूर्ण है. ग्रामीण क्षेत्र में बढ़नेवाली कोरोना मरीजों की संख्या बड़ी चिंता का विषय है. मुख्यमंत्री ठाकरे के मार्गदर्शन के अनुसार तहसील में ‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ अभियान पर प्रभावी रूपसे अमल करो. ऐसे स्पष्ट आदेश राजस्वमंत्री बालासाहब थोरात ने दिए.

इनकी रही उपस्थिति

संगमनेर के अमृतवाहिनी इंजीनिअरिंग कालेज में आयोजित कोरोना समीक्षा बैठक में बालासाहब थोरात बोल रहे थे. विधायक डॉ. सुधीर तांबे, नगराध्यक्षा दुर्गा तांबे, जिला परिषद सभापति मीरा शेटे, पंचायत समिति सभापति सुनंदा जोर्वेकर, नवनाथ अरगडे, अजय फटांगरे, डॉ. हर्षल तांबे, रामहरी कातोरे, मिलिंद कानवडे, प्रांताधिकारी शशिकांत मंगरुले, तहसीलदार अमोल निकम, नगरपालिका मुख्याधिकारी डॉ. सचिन बांगर, डॉ. सुरेश शिंदे, डॉ. सुरेश घोलप, डॉ. संदीप कचोरिया, पुलिस निरीक्षक अभय परमार, कार्यकारी संचालक जगन्नाथ घुगरकर आदि उपस्थित थे.

अच्छी तरह काम कर रहा प्रशासन

बैठक में मार्गदर्शन करते राजस्वमंत्री थोरात ने कहा कि संगमनेर तहसील में कोरोना संक्रमण पर काबू करने के लिए प्रशासन अच्छी तरह काम कर रहा है. कोरोना रोकने के लिए मुख्यमंत्री  ठाकरे के मार्गदर्शन में पुरे राज्य में ‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ अभियान शुरू किया है. कोविड मुक्त महाराष्ट्र के लिए इस अभियान पर प्रभावी रूपसे अमल करना चाहिए.

घरेलू समारोह के कारण बढ़ रही मरीजों की संख्या

ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे घरेलू समारोह और उसके कारण बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भारी चिंता का विषय है. इन बातों के मद्देनजर नागरिकों ने भी सावधानी बरतना आवश्यक है. विधायक डॉ. तांबे, नगराध्यक्षा दुर्गा तांबे ने भी बैठक में मार्गदर्शन किया. प्रांत अधिकारी मंगरुले ने तहसील में कोरोना उपाय योजनाओंकी जानकारी दी.