अवैध धंधे बढ़ने से अपराध में वृध्दि

Loading

अहमदनगर. नगर शहर और जिले में रेती चोर, शराब, मटका, जुआ आदि अवैध धंधे बढ़ने से अपराध और गुनाहों की घटनाओं में वृध्दि हुई है. इस कारण सभी अवैध धंधे तुरंत बंद कराने की मांग रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आठवले) गुट ने की है. आरपीआई के नेता अजय सालवे, प्रा.भीमराव पगारे, चंद्रकांत भिंगारदिवे, प्रा.जयंत गाडयवाड, बबन भिंगारदिवे, अमित भिंगारदिवे, अमित काले, विनोद भिंगारदिवे, प्रवीण चाबुकस्वार, तुकाराम भिंगारदिवे, सुशील घंगाले आदि के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस उप अधीक्षक विशाल ढुमे से मुलाकात कर उन्हे एक निवेदन दिया.

कार्रवाई नहीं होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी

निवेदन में कहा गया है कि विगत कुछ समय से नगर जिले में अवैध धंधे बढ़ रहे है. उसी तरह मंगलसूत्र, चोरी, चैन स्नैचिंग, लूटमार, मारपीट की घटनाएं बढ़ गई हैं. शहर के झुग्गी झोपडियों में खुलेआम शराब समेत नशीले पदार्थ-दवाइयां बेची जा रही हैं. कानून का खौफ न रहने से गुंडे और अवैध व्यवसायिकों की दहशत बढ़ी है. उनके डर से सामान्य लोग विरोध नहीं करते हैं. इस पृष्भूमि में  झुग्गी झोपटपट्टी परिसर में अवैध धंधे करनेवालों के खिलाफ एमपीडीए कानून के तहत सख्त कार्रवाई कराने की मांग निवेदन में की है. पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई न होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी आरपीआई ने दी है.