गुरू अर्जुनदेव कोविड सेंटर का नाशिक विभागीय आयुक्त ने किया दौरा

    Loading

    अहमदनगर. अहमदनगर शहर (Ahmednagar City) और जिले में विगत कुछ समय से कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की दूसरी लहर (Second Wave) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी मात्रा में इजाफा होने के मद्देनजर घर-घर लंगर सेवा और महानगरपालिका की ओर से नटराज होटल (Natraj Hotel) में शुरू किए गुरू अर्जुनदेव कोविड सेंटर को नाशिक के विभागीय राजस्व आयुक्त राधाकृष्ण गमे ने दौरा कर वहां का   निरीक्षण किया।  गमे ने इस दौरान कोविड सेंटर के डॉक्टर, कर्मचारी और मरीजों के साथ संवाद करते जानकारी ली। इस अवसर पर आयुक्त गमे ने घर-घर लंगर सेवा के सामाजिक कार्य की सराहना की।

    इस अवसर पर स्वास्थ्य योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुधाकर शिंदे, जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र भोसले, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगन्नाथ भोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ अग्रवाल, उप विभागीय अधिकारी श्रीनिवास अर्जुन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संदीप सांगले, महानगरपालिका आयुक्त शंकर गोरे, उपायुक्त यशवंत डांगे, मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल बोरगे, डॉ. प्रदीप कलमकर, घर-घर लंगर सेवा के हरजितसिंह वधवा, जनक आहुजा, कैलाश नवलानी, राहुल बजाज, प्रशांत मुनोत, किशोर मुनोत आदि उपस्थित थे। 

    नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है भोजन

    हरजितसिंह वधवा ने बताया कि घर-घर लंगर सेवा की ओर से महानगरपालिका और पुलिस प्रशासन के सहयोग से नटराज होटल और जैन पितलिया छात्रावास में कोविड सेंटर शुरू किए है। अनेक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस भी लौटे है। कोरोना महामारी शुरू होते ही लाकडाउन के शुरू से ही घर-घर लंगर सेवा ने दो समय का भोजन नि:शुल्क उपलब्ध कराने के साथ विविध प्रकार के उपक्रम करते हुए लोगों के मन में विश्वास निर्माण किया है।