कोरोना योध्दाओं के हाथों वृक्षारोपण

Loading

अहमदनगर. कोरोना महामारी के संकट समय में सामान्य लोगों को आधार देकर विविध प्रकार की सहायता करनेवाले विभिन्न क्षेत्र के लोगों का सावली दिव्यांग संस्था की ओर से कोरोना योध्दा के रूप में सम्मान किया गया. इन सभी कोरोना योध्दाओं के हाथों कोतवाली पुलिस थाने के परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया.

सावली दिव्यांग संस्था के अध्यक्ष बाबासाहब महापुरे ने कोतवाली पुलिस थाने के निरीक्षक प्रवीण लोखंडे,डोंगरे संस्था के अध्यक्ष नाना डोंगरे, पत्रकार संजय सावंत, आनंदऋषि हॉस्पिटल के डायलेसिस विभाग के तंत्रज्ञ संकेत पुरोहित को कोरोना योध्दा सम्मानपत्र देकर उनका सत्कार किया.इस समारोह के दौरान सभी कोरोना योध्दाओं के हाथों कोतवाली पुलिस थाने के परिसर में वृक्षारोपण किया गया. पुलिस निरीक्षक लोखंडे ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को कोरोना योध्दा के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई तो जल्द ही कोरोना पर काबू करना संभव होगा. सावली संस्था के महापुरे का भाषण हुआ.नाना डोंगरे ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया.बाहुबली वायकर ने आभार व्यक्त किया.