लॉकडाउन में बेजुबान जानवरों का आधार बनी पुलिस

Loading

  • जानवरों को चारा देने का सराहनीय उपक्रम

अहमदनगर. कोरोना महामारी का संक्रमण रोकने के लिए पूरे देशभर में 24 मार्च से लाकडाउन शुरू है. विगत कुछ समय से नगर शहर और जिले में कोरोना के मरीज भारी संख्या में पाए जा रहे है. जिसके कारण शहर के अनेक इलाकों में प्रशासन ने हाटस्पाट घोषित करते सख्त निर्बंध लागू किए है. पूरा परिसर सीलबंद होने के कारण बेजुबान जानवरों को खाने के लिए चारा मिलना कठिन हुआ है. यह बात ध्यान में आते ही अहमदनगर पुलिस ने जानवरों के लिए चारा उपलब्ध कराने का नियोजन किया.

अहमदनगर के एसपी अखिलेशकुमार सिंह, एडिशनल एसपी सागर पाटिल, शहर विभाग के उप अधीक्षक संदीप मिटके के मार्गदर्शन और सूचनाओं के अनुसार शहर पुलिस ने नगर शहर के तोपखाना, सिद्धार्थ नगर, नालेगांव, पद्मानगर आदि हॉटस्पाट क्षेत्र में बेसहारा जानवरों की तलाश करते उन्हें खाने के लिए चारा पहुंचाने का उपक्रम हाथ में लिया. बेजुबान जानवरों को चारा उपलब्ध कराने के पुलिस के इस सराहनीय उपक्रम की अनेक लोगों ने सराहना की है.