वक्तृत्व स्पर्धा के विजेता बने पूजा बोरा, तनया पितले और सिद्धि गांधी

  • श्रीरामकृष्ण एज्युकेशन का आनलाइन आयोजन

Loading

अहमदनगर. श्रीरामकृष्ण एज्युकेशन फाउंडेशन के सेठ नंदलाल धूत इंग्लिश मीडियम स्कूल और मोहनलाल मानधना ज्यूनिअर कालेज की ओर से आयोजित आनलाइन वक्तृत्व स्पर्धा को छात्रों का भारी प्रतिसाद मिला.

11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को लिए आयोजित इस स्पर्धा में पूजा बोरा (प्रथम), तनया पितले (द्वितीय) और सिद्धि गांधी (तृतीय) यह छात्र विजेता रहे. इस स्पर्धा में 25 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था. पुणे की स्वाति शिंदे वंजारे ने स्पर्धा के परीक्षक के रूप में काम किया. छात्रों की वक्तृत्व कला को अवसर दिलाने के लिए और अभ्यास करने की आदत की वृध्दि कराने के लिए वक्तृत्व स्पर्धा का आयोजन किया था. 

स्पर्धा में सफल छात्रों का श्रीरामकृष्ण एज्युकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीगोपाल धूत, उपाध्यक्ष नंदकुमार झंवर, मोहन मानधना, सेक्रेटरी डॉ. शरद कोलते, सह सेक्रेटरी राजेश झंवर, सदस्य बजरंग दरक, प्राचार्य राधिका जेऊरकर आदि ने अभिनंदन किया.