बेस्ट टीचर चुने गए आईएमएस के प्रा.सैयद

Loading

अहमदनगर. अहमदनगर की मशहूर शिक्षा संस्था आईएमएस के व्यवस्थापन विभाग के प्रा.सैयद मुदस्सर नजीर को बेंगलुरू के इन्स्टिट्यूट आफ स्नैलर्स संस्था की ओर से बेस्ट टीचर 2020 पुरस्कार प्रदान किया गया है. शैक्षणिक पात्रता, संशोधन, शिक्षण कौशल,अध्यापन की क्षमता आदि कसौटियों के आधार पर पूरे देशभर से प्रा.सैयद का इस पुरस्कार के लिए चयन किया गया.

काबिल शिक्षकों की विरासत

राष्ट्रीय स्तर के विशेष सम्मान के पुरस्कार प्राप्त होने पर आईएमएस के संचालक डॉ.एम.बी.मेहता के हाथों प्रा. सैयद का सत्कार किया गया. इस अवसर पर विभाग प्रमुख डॉ.मीरा कुलकर्णी, प्रा.उदय नगरकर आदि उपस्थित थे. डॉ.मेहता ने कहा कि आईएमएस संस्था को काबिल शिक्षकों की विरासत प्राप्त है. प्रा.सैयद को मिला बेस्ट टीचर 2020 पुरस्कार संस्था के साथ हमारे सभी के लिए गौरव की बात है. इस पुरस्कार के लिए बीपीएचई सोसाइटी के चेयरमैन डॉ.एन.एम एस्टन, सेक्रेटरी डॉ.मोहन थोलार, प्राचार्य डॉ.आर.जे.बार्नबस समेत सभी पदाधिकारी और अध्यापकों ने प्रा.सैयद का अभिनंदन किया.