Rail stop movement due to non-start of Ahmednagar-Pune Intercity train

    Loading

    अहमदनगर. अहमदनगर जिले (Ahmednagar District) की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण अहमदनगर-पुणे इंटरसिटी ट्रेन (Ahmednagar-Pune Intercity Train) शुरू कराने की मांग को लेकर अहमदनगर की विविध स्वयंसेवी संस्थानों और संगठनों द्वारा रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस (Police) ने आंदोलनकारियों को रोक दिया।

    जिससे आंदोलन करना संभव नहीं हुआ। विधायक संग्रम जगताप ने भी इस आंदोलन में भाग लिया। रेल विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही इंटरसिटी रेल शुरू करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद आंदोलन खत्म हुआ।

    …तो सीधे दिल्ली में आंदोलन किया जाएगा

    हरजीत सिंह वाधवा, आर्किटेक्ट अर्शद शेख, एड. कारभारी गवली, संजय सपकाल, मन्सूर शेख, नगरसेवक विनीत पाऊल बुध्दे, बालासाहब पवार, बहिरनाथ वाकले, जालिंदर बोरूडे, अशोक कानडे, प्रकाश भंडारे, सुहास मुले, दीपक बडवे, जस्मित वधवा, एड. सुभाष लांडे, गनी शेख, दत्ता खैरे, अशोक सब्बन सहित विभिन्न संस्था और संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया। विधायक संग्राम जगताप ने रेल विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अहमदनगर-पुणे इंटरसिटी शुरू नहीं हुई तो सीधे दिल्ली में आंदोलन किया जाएगा। पीपल्स हेल्पलाइन, भारतीय जनसंसद, मेरे देश में मेरा अपना घर आंदोलन, जागरुक नागरिक मंच,हरदिन मार्निंग ग्रुप,पीस फाउंडेशन,फिनिक्स फाउंडेशन,आडत बाजार व्यापारी असोसिएशन  समेत स्वयंसेवी और व्यापारी संगठनों ने इस आंदोलन में भाग लिया।