राजस्वमंत्री ने किया नागरिकों की समस्याओं का निराकरण

Loading

  • अधिकारियों को दिए गए निर्देश

अहमदनगर. कोरोना रोकने के लिए ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ यह अभियान राज्य में सबसे पहले संगमनेर में शुरू करते इस अभियान पर प्रभावी रूप से अमल करने की सूचनाएं देकर राजस्वमंत्री बालासाहब थोरात ने संगमनेर शहर और तहसील से आए नागरिकों से मुलाकात करते उनकी विविध समस्याओं की जानकारी की. नागरिकों की समस्याएं सुलझाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल सूचनाएं दी.

तहसील, शहर से आए नागरिकों से की मुलाकात

संगमनेर में सहकार महर्षि थोरात चीनी कारखाना, यशोधन जनसंपर्क कार्यालय, एसएमबीटी डेंटल कालेज आदि जगह पर मंत्री थोरात ने नगर, नाशिक जिले समेत संगमनेर तहसील और शहर से आए नागरिकों से भेंट की. नागरिकों ने इस अवसर पर मंत्री थोरात को अपनी विविध समस्या, शिकायतों के बारे में अवगत किया. नागरिकों से जानकारी लेते हुए बालासाहब थोरात ने विविध विभागों के अधिकारियों को तत्काल नागरिकों की समस्याएं सुलझाने की सूचना दी. उसी तरह कोरोना का संकट पूरी तरह दूर कराने के लिए नागरिकों ने अनुशासन का पालन कराने का आवाहन भी राजस्वमंत्री थोरात ने किया. इस अवसर पर अमृत उद्योग समूह के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.