स्नेहदीप कोविड हास्पिटल से मिलेगी मरीज सेवा की नई प्रेरणा

Loading

अहमदनगर. 30 साल पहले एड्स संक्रमित मरीजों को स्पर्श करने से भी लोग घबराते थे. ऐसी स्थिति में स्नेहालय परिवार ने उनकी सेवा,सुश्रुषा कर मरीज सेवा की एक वैश्विक परंपरा शुरू की. मौजूदा कोरोना महामारी के संकट की स्थिति में स्नेहालय परिवार ने स्नेहदीप कोविड हास्पिटल शुरू किया है. इस अस्पताल के माध्यम से मीरज सेवा की नई प्रेरणा मिलेगी. ऐसा प्रतिपादन राज्य के जल संधारण मंत्री शंकरराव गडाख ने किया.

स्नेहालय संस्था के केयरिंग फ्रेंडस हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा 45 बेड का कोविड अस्पताल शुरू किया गया है. इस अस्पताल के शुभारंभ समारोह में गडाख बोल रहे थे. डॉ.सचिन पानसरे,डॉ.सागर गडाख, डॉ.आतिष केदारी, डॉ.शुभम गडाख ने पहल करते कोविड अस्पताल शुरू किया है. स्नेहालय के वैद्यकीय सेवा विभाग के प्रमुख डॉ.सुहास घुले, डॉ.स्वाति घुले, डॉ.निलेश परजणे, वरिष्ठ मार्गदर्शक डॉ.मर्सिया वारन, मिलिंद कुलकर्णी,जयकुमार मुनोत, राजीव गुजर, संजय गुगले, बालकल्याण समिति के अध्यक्ष हनीफ शेख, प्रवीण मुत्याल, अनिल गावडे, निक काक्स, जायस कोनोली, राजेंद्र कटारिया, दीपक अकोलकर आदि उपस्थित थे.

नि:शुल्क इलाज मिलेगा

कोरोना महामारी का प्रकोप शुरू होने के उपरांत वंदे भारत योजना के तहत स्नेहालय के केडगाव स्थित सेन्हदीप केंद्र में विलगीकरण केंद्र चलाया जा रहा है. अब एमआयडीसी क्षेत्र में स्नेहालय पुनर्वास संकुलन में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 45 बेड का आधुनिक कोविड अस्पताल शुरू किया है. इस अस्पताल में गरीब, जरूरतमंद लोगों को पूरी तरह से नि:शुल्क इलाज मिलेगा. कोविड अस्पताल की वैद्यकीय सेवा के लिए 9561878815 इस नंबर पर संपर्क करने की अपील स्नेहालय परिवार ने किया है.