बूथ हॉस्पिटल को पानी की बोतलें भेंट

Loading

अहमदनगर. कोरोना महामारी के गंभीर संकट की स्थिति में कोरोना संक्रमित मरीजों को आधार देकर निस्वार्थ रूप से स्वास्थ्य सेवा देनेवाले सैल्वेशन आर्मी संचालित अहमदनगर के बूथ हॉस्पिटल को महेश चव्हाण मित्र मंडल की ओर से मिनरल वाटर पानी की बोतल के बक्से भेंट किए गए. नगरसेवक सुभाष लोंढे के मार्गदर्शन में यह उपक्रम किया गया.

 महेश चव्हाण, सागर खरमाले, योगेश अष्टेकर, सतीश चव्हाण, तेजस थापा, इमरान खान आदि की उपस्थिति में बूथ हॉस्पिटल के डॉ.अभिजित केकान को बिसलरी पानी की बोतल के 50 बक्से सौंपे गए. महेश चव्हाण ने कहा कि देश में कोरोना महामारी का संकट शुरू होने के उपरांत कोरोना संक्रमित मरीजों पर इलाज करने के लिए बूथ हास्पिटल ने पहल की. विगत कुछ समय से नगर शहर और जिले में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढने के कारण मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है.इस कारण बूथ हास्पिटल संक्रमित मरीजों से खचाखच भरा है.मरीजों को नीने के लिए पानी की बंद बोतल दी जाती है. मरीजों की संख्या बढने के मद्देनजर पानी की बोतल की कमी महसूस हो रही थी. इस बात को ध्यान में रखकर  मित्रमंडल की ओर से मिनरल वाटर पानी की बोतल के 50 बक्से बूथ हास्पिटल को मदद के रूप में दिए गए हैं.