US Elections 2020: Covid-19 cases in America have increased suddenly, a big concern for the country's new president

  • 27 हुई मृतकों की संख्या

Loading

अमरावती. कोरोना से और एक मरीज की मौत हो गई.  तारखेडा में पाजिटिव पाए गए 60 वर्षीय पुरुष की मौत 2 जून को हुई थी. तबियत बिगड़ने से उसे जिला अस्पताल भर्ती किया गया था, जिसकी कुछ घंटों में ही मौत हो गई थी. तब तक उनके थ्रोट स्वैब सैंपल ले लिए थे, जो रविवार को पाजिटिव पायी गई. अब तक कोरोना से मृतकों  की संख्या 27 हो गई है. मृत कोरोना पाजिटिव बुजुर्ग समेत रविवार को कुल 12 नए पाजिटिव पाए गए, जिनमें 6 महिला व 6 पुरुषों का समावेश है. इसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 692 हो गई है.  जबकि 447 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं.

प्रवीण नगर में प्रवेश
कोरोना ने प्रवीण नगर में प्रवेश किया है. यहां 60 वर्षीय महिला के रूप में पहला मरीज पाया गया है.  रविवार को पाए गए नए मरीजों में माता खिडकी निवासी 50 वर्षीय पुरुष, छाया नगर का 15 वर्षीय पुरुष, बडनेरा के जूनी बस्ती का 65 वर्षीय पुरुष, अच्युत महाराज अस्पताल की 39 वर्षीय, महिला, अशोकनगर की 50 वर्षीय महिला, विदर्भ प्रीमियर सोसाइटी की 40 वर्षीय महिला, साबणपुरा की 23 वर्षीय महिला, पन्नालाल नगर का 58 वर्षीय पुरुष व 53 वर्षीय महिला का समावेश है. उसी प्रकार धामणगांव रेलवे में वॉर्ड क्रमांक 7 में 44 वर्षीय पुरुष पाजिटिव पाया गया है. 

बेटी के बाद माता-पिता भी बाधित
पन्नालाल नगर में दो दिनों पूर्व एक इंटेरियर डिलायनर महिला पाजिटिव पाई गई थी जिससे संक्रमित उसके माता, पिता की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है. पाजिटिव पाई गई विदर्भ प्रीमियर सोसाइटी की महिला जिला परिषद में कार्यरत है. इससे पहले उसके पति पाजिटिव पाए गए थे. साबणपुरा में चुडी विक्रेता संक्रमित होने के बाद उसकी बेटी पाजिटिव आई है. माताखिडकी व छाया नगर के मरीज नए है, जिनकी हिस्ट्री तलाशी जा रही है.

मेयर की रिपोर्ट निगेटिव
महापौर कक्ष का चपरासी पाजिटिव पाए जाने के बाद महापौर चेतन गावंडे ने भी अपने थ्रोट स्वैब सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए दिए थे, जो शनिवार को देर रात निगेटिव आयी है.