Corona Death
File Photo : PTI

Loading

  • 273 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार 12 सितंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 359 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 86 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव, अकोला के डा. हेडगेवार हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर मार्फत ध्रुव पैथॉलॉजी लैब, नागपुर इस निजी प्रयोगशाला से 7 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व शुक्रवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 7 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 100 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 273 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पॉजिटिव मरीजों में 30 महिलाओं व 56 पुरुषों का समावेश है. जिसमें ग्राम बोर्टा मुर्तिजापुर, चोहाट्टा बाजार, ग्राम धानोरी अकोट, तोष्णीवाल लेआऊट, केशव नगर, सुभाष चौक, ग्राम पलसोड अकोट, नायगांव, अलसी प्लॉट, मालीपुरा, मधुभारती अपार्टमेंट, पुराना कपडा मार्केट, गजानन नगर डाबकी रोड, भारती प्लॉट पुराना शहर, तारफैल, मलकापुर, मनोरथ कालोनी, तुकाराम चौक, बापू नगर, खोलेश्वर, तापडिया नगर, कौलखेड, निमवाडी, राम नगर, रणपिसे नगर, बालापुर नाका, महान, सिंधी कैम्प, शास्त्री नगर, खेतान नगर, ग्राम जितापुर अकोट, गीता नगर, जेतवन नगर, मलकापुर, खेडकर नगर, बलोदे लेआऊट, छोटी उमरी, अकोट, ग्राम करोडी अकोट, गोरक्षण रोड, राऊतवाडी, डोंगरगांव, संतोष नगर, खैर मोहम्मद प्लॉट, खडकी, रेणुका नगर, गजानन पेठ, डाबकी रोड, पारस, कांचनपुर, वाशिंबा, बार्शीटाकली, वाडेगांव, उमरी व शिर्ला अंधारे के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 5,382 तक पहुंच गई है.

2 मरीजों की मौत
इस दौरान शनिवार को 2 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें जठारपेठ निवासी 47 वर्षीय पुरुष मरीज व 11 सितंबर को अस्पताल में दाखिल जिला परिषद कालोनी, शास्त्री नगर निवासी 60 वर्षीय पुरुष मरीजों का समावेश है. इन दोनों मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक 177 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

100 मरीजों को दिया डिस्चार्ज
इस दौरान शनिवार को 100 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 43, अकोला कोविड केअर सेंटर से 13, ओजोन अस्पताल से 2, होटल रिजेंसी से 3, अकोट कोविड केअर सेंटर से 11, बार्शीटाकली कोविड केअर सेंटर से 3 व मुर्तिजापुर हेंडज कोविड केअर सेंटर से 25 मरीजों का समावेश है. अब तक 4,117 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

1,088 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू
अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 5,382 तक पहुंच गई है. अब तक 177 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 4,117 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 1,088 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.