The actual number of known cases of infection from corona may be six times higher: study

  • 73 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार 14 सितंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 176 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 103 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व रविवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 6 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 109 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 73 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पॉजिटिव मरीजों में 45 महिलाओं व 58 पुरुषों का समावेश है. जिसमें बोरगांव मंजू, पातुर, बार्शीटाकली, बालापुर, शास्त्री नगर, ग्राम रुस्तमाबाद बार्शीटाकली, लहरिया नगर, चोहट्टा बाजार, डाबकी रोड, गोडबोले प्लॉट, ग्राम डोंगरगांव अकोला, जीएमसी, मलकापुर, मुर्तिजापुर, कौलखेड, अकोट, आदर्श कालोनी, जठारपेठ, तापडिया नगर, राम नगर, खडकी, गौरक्षण रोड, गीता नगर, बड़ी उमरी, वाडेगांव, खदान, दुर्गा चौक, इंडस्ट्रीयल कोर्ट, ग्राम चांदणी पातुर, ग्राम सुकोडा अकोला, चांदूर, ग्राम सोनोरी मुर्तिजापुर, जयहिंद चौक, खोलेश्वर, छोटी उमरी, वाशिम बायपास, रणपिसे नगर, वानखडे नगर, पुराना शहर, विजय नगर, खेतान नगर, सुधीर कालोनी, शिवाजी कालेज परिसर, केला प्लॉट, उदयवाडी खरप रोड, आगर, कच्ची खोली, रामदास पेठ, जोगलेकर प्लॉट, पिंजर, कृषि नगर, सिविल लाइन, दहिहांडा व दोंडगांव के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 5,723 तक पहुंच गई है.

5 मरीजों की मौत

इस दौरान सोमवार को 5 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें 9 सितंबर को अस्पताल में दाखिल डाबकी रोड, अकोला निवासी 60 वर्षीय महिला मरीज, 10 सितंबर को अस्पताल में दाखिल ग्राम शिरसो मुर्तिजापुर निवासी 70 वर्षीय पुरुष मरीज, 11 सितंबर को अस्पताल में दाखिल भिडेवाडी बालापुर रोड, अकोला निवासी 64 वर्षीय पुरुष मरीज, 8 सितंबर को अस्पताल में दाखिल जठारपेठ, सिविल लाइन, अकोला निवासी 80 वर्षीय पुरुष मरीज व 13 सितंबर को अस्पताल में दाखिल ग्राम सोनारी मुर्तिजापुर निवासी 64 वर्षीय महिला मरीजों का समावेश है. इन पांचों मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक 186 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

146 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान सोमवार को 146 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 76, अकोला कोविड केअर सेंटर से 66, ओजोन अस्पताल से 3 व बालापुर कोविड केअर सेंटर से 1 मरीजों का समावेश है. अब तक 4,372 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

1,165 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 5,723 तक पहुंच गई है. अब तक 186 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 4,372 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 1,165 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.