Shadow Corona wreaked havoc on railways too, 1952 employees killed so far, 1000 workers getting infected daily
File

    Loading

    अकोला. राज्य में कोरोना का प्रसार दिन प्रतिदिन बढ़ने से कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. इसे देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा 11 ट्रेनें रद्द की गयी है. इसका असर आरक्षण करनेवाले यात्रियों पर पड़ रहा है.  लाकडाउन के बाद मिशन बिगेन के अंतर्गत रेलवे प्रशासन ने ट्रेनें शुरू की थी. लेकिन केवल आरक्षण करनेवाले यात्री ही इसका लाभ ले रहे थे.

    उत्सव विशेष व अन्य ट्रेनें शुरू होने से फिर एक बार यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी थी. लेकिन फरवरी माह में कोरोना की दूसरी लहर आने से रेल विभाग द्वारा 11 ट्रेनें रद्द कर दी गयी है. इसका असर अकोला के यात्रियों पर दिखाई दे रहा है.

    रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन क्र.02041 पुणे-नागपुर विशेष की फेरिया 29 अप्रैल तक रद्द की गयी है. ट्रेन क्र.02042 नागपुर-पुणे विशेष ट्रेन की फेरियां 30 अप्रैल तक रद्द की गयी है. इसी तरह ट्रेन क्र.02239 पुणे – अजनी विशेष की फेरियां 1 मई 2021 तक रद्द की है. ट्रेन क्र.02240  अजनी-पुणे विशेष की फेरियां 2 मई तक रद्द की गयी है. ट्रेन क्र.02117 पुणे-अमरावती विशेष की फेरियां 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक रद्द की गयी है.

    इसी तरह ट्रेन क्र.02118 अमरावती-पुणे विशेष ट्रेन 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक, ट्रेन क्र.02036 नागपुर-पुणे विशेष की फेरियां 1 मई तक रद्द की गयी है. ट्रेन क्र.02035 पुणे-नागपुर विशेष ट्रेन की फेरियां 29 अप्रैल तक रद्द की है. ट्रेन क्र.01137 नागपुर-अहमदाबाद विशेष ट्रेन की फेरियां 21 से 28 अप्रैल तक रद्द की गयी है. ट्रेन क्र.01138 अहमदाबाद-नागपुर विशेष ट्रेन की फेरियां 22 से 29 अप्रैल तक रद्द की है. ट्रेन क्र.02223 पुणे-अजनी विशेष ट्रेन की फेरियां 23 से 30 अप्रैल तक रद्द की गयी है.