corona-virus
File Photo

Loading

  • 202 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार 20 सितंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 299 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 97 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व शनिवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 14 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 111 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 202 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 37 महिलाओं व 60 पुरुषों का समावेश है.

जिसमें बालाजी नगर, अकोट फैल, सिविल लाइन, कृषि नगर, चांदूर, डाबकी रोड, रणपिसे नगर,  गंगा नगर, जीएमसी होस्टल, पिंजर, बालापुर, खडकी, चांदणी, राम नगर, कौलखेड, चोहट्टा बाजार, दहिहांडा, हरिहरपेठ, ग्राम भांबेरी तेल्हारा, सार्थी, ग्राम सिरसोली तेल्हारा, मुर्तिजापुर, वाडेकर लेआऊट, जीएमसी, पुराना शहर, बड़ी उमरी, ग्राम चान्नी पातुर, पातुर, सुधीर कालोनी, आनंद नगर, शास्त्री नगर, अकोट, गीता नगर, हिवरखेड, खदान, अकोला शहर, जठारपेठ, जामठी, सिरसो, बालाजी नगर, घुसर, सुयोग कालोनी, व तापडिया नगर  के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,532 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत
इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें 17 सितंबर को अस्पताल में दाखिल कुरुम, मुर्तिजापुर निवासी 53 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इस मरीज की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 209 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

40 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 
इस दौरान 40 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 40 मरीजों का समावेश है. अब तक 4,732 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

1,591 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 
अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,532 तक पहुंच गई है. अब तक 209 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 4,732 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 1,591 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.