corona

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार 21 सितंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 378 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 117 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व रविवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 1 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 118 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 261 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 35 महिलाओं व 82 पुरुषों का समावेश है.

जिसमें न्यू खेतान नगर, जठारपेठ, लक्ष्मी नगर, बड़ी उमरी, खडकी, आदर्श कालोनी, चांदुर, कांग्रेस नगर, सुधीर कालोनी, ग्राम रेल अकोट, गंगावल, अलसी प्लॉट, दहिगांव गावंडे, डाक्टर कालोनी मलकापुर, ग्राम नांदगांव बालापुर, तेल्हारा, कौलखेड जहांगीर, कैलास टेकडी, गजानन नगर, शिवणी, पत्रकार कालोनी, गोकुल कालोनी, तुकाराम चौक, गवलीपुरा, बलोदे ले-आऊट, जीएमसी, राजुरा सरोदे, मुर्तिजापुर, जठारपेठ, डाबकी रोड, प्रसाद कालोनी, निमवाडी, पुराना शहर, तुकाराम चौक, खोलेश्वर, आनंद नगर, सिंधी कैम्प, कृषि नगर, शिवर-शिवणी, तारफैल, कमला नगर, वानखडे नगर, महाराजा अग्रसेन भवन परिसर, कमला प्लॉट, कान्हेरी गवली, अकोट, चोहट्टा बाजार, पलसो बढे, दुर्गा चौक, खिरपुरी खुर्द, शरद नगर, अकोला, तिवसा, झोडगा, राधे नगर, पिंजर, राम नगर, रतनलाल प्लॉट, मलकापुर रोड, दहातोंडा, हातगांव, राजुरा घाटे, सांगवा मेल के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,650 तक पहुंच गई है.

2 मरीजों की मौत
इस दौरान 2 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें 15 सितंबर को अस्पताल में दाखिल शिवाजी नगर, अकोला निवासी 54 वर्षीय पुरुष मरीज व 15 सितंबर को अस्पताल में दाखिल विठ्ठल नगर, उमरी, अकोला निवासी 68 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इन दोनों मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 211 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

29 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 
इस दौरान 29 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 29 मरीजों का समावेश है. अब तक 4,761 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

1,678 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 
अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,650 तक पहुंच गई है. अब तक 211 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 4,761 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 1,678 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.