Fake Covid-19 Test Scam : Two officers of Uttarakhand suspended in case of Corona fake test scam during Kumbh Mela
Representative Image

Loading

अकोला. रविवार को प्राप्त 245 रिपोर्ट में 13 पाजिटिव मरीज पाए गए  जिसमें 7 पुरुष और 6 महिलाओं का समावेश है. पाजिटिव मरीजों में सिंधी कैम्प शास्त्री नगर का 1, ग्राम खांबोरा के 4, ग्राम कापसी के 3 तथा जीएससी होस्टल, सिंधी कैम्प, बोंदरखेड, पीकेवी और पुराना शहर परिसर निवासी प्रत्येक 1 व्यक्ति है. इस बीच उपचार के दौरान 81 वर्षीय पुरुष की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति बालापुर रोड, अकोला निवासी है जिसे 22 जुलाई को अस्पताल में दाखिल किया गया था. 

रविवार की दोपहर बाद सरकारी चिकित्सा मवि से 12, कोविड केअर सेंटर अकोला से 12, ओजोन हास्पिटल से 5 तथा आयकॉन हास्पिटल से 3 मरीज सहित कुल मिलाकर 32 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया. इस बीच शनिवार की देर रात प्राप्त रैपिड एन्टीजेन टेस्ट की रिपोर्ट में 5 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, इस तरह कुल मिलाकर आज 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. अब तक  2,313 तथा  366 सहित कुल मिलाकर 2,679 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनमें  से अब तक 110 कोरोना मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है. अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद अब तक 2,146 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है जबकि अस्पताल में एक्टिव पॉजिटिव मरीज 423 का उपचार शुरू है.